June 18, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म व्यापार

सिर्फ 140 रुपये में काली दुनिया में बिक रही है आपकी डेटा, प्रोफाइल!

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

पको अंदाजा भी है कि आपके  डेटा की कीमत क्या लगी है? मात्र 140 रुपये प्रतिदिन।  चौंकने के अभी और बाकि है। और क्या आपको पता है कि वर्ल्ड वाइड वेब की काली दुनिया में आपकी प्रोफाइल बिक्री के लिए उपलब्ध है। खास बात है कि न सिर्फ हैकर्स और ठग बल्कि कंपनियां और मार्केट रिसर्चर भी इस डेटा को खरीद रहे हैं।

‘डार्क वेब’ नाम की यह दुनिया रेगुलर ब्राउजर्स के जरिए ऐक्सेस नहीं की सकती। सिर्फ टॉर जैसे ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर जो कि अनजान कम्युनिकेशन की अनुमति देते हैं। उनके जरिए ही डार्क वेब को ऐक्सेस किया जा सकता है। इंटरनेट के इस छिपे हुए हिस्से में, हैकर्स इंटरनेट यूजर की जानकारी मुहैया करा रहे हैं। इनमें पासवर्ड, टेलिफोन नंबर और ईमेल आईडी जैसी जानकारियां शामिल हैं।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस डेटा को पाने वालों में साइबरअटैक करने वाले, कंज्यूमर बिहेवियर को ट्रैक करने वाले और वो लोग शामिल हैं जो उन विडियो स्ट्रीमिंग साइट्स का मुफ्त ऐक्सेस चाहते हैं जिनका भुगतान आपने किया है।

हैकर्स का एक ग्रुप जहां इनक्रिप्टेड पासवर्ड्स के साथ डेटा लीक करता है। वहीं दूसरा ग्रुप उन्हें डीक्रिप्ट करता है।

Related Posts