आ गया पसीना सोखने वाला तकिया
कोलकाता टाइम्स :
नींद ना आने पर क्या-क्या जतन नहीं करते हैं लेकिन अब अच्छी नींद के लिए तकिया आ गया है जो गहरी नींद नाले में मदद करता है साथ ही पसीना भी सोखता है। नींद लाने वाले इस तकिये को नासा ने बनाया है औक ये अंतरिक्ष यात्रियों को अलग-अलग तापमान में होने वाले किसी भी नुकसान सो बचाता है। इसकी कीमत 7100 रुपए है।
इस तकिए को दो तरीके सो बनाया गया है जिसमें एक तकिया पसीने को सोखता है जिसका नाम हिब्र रखा गया है जिसकी कीमत 7100 रुपए है। दूसरे तकिया में स्लीप सेंसर लगे हैं। स्लीप सेंसर के साथ इसमें स्पीकर और वाइब्रेटर भी लगा है जो नींद में खर्राटे आने पर आपको धीरे से जगा देगा। इसका नाम जीक रखा गया है। इसकी कीमत 14 हजार रुपए रखा गया है।
इस तकिया को फिलहाल अंतरिक्ष यात्रियों के लिए ही बनाया गया है। इसको ना ज्यादा पतला और ना ज्यादा मोटा बनाया गया है। इसे इसलिए इसे इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।