September 29, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म व्यापार

गजब ! पहनने के लिए नहीं लॉकर में  रखने के लिए बनाया जूता 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

जूतों की स्टाइल को लेकर सभी कई तरह के एक्सपेरिमेंट करते हैं। जूतों की केयर करना भी हर किसी के बस की बात नहीं होती। लेकिन अगर ऐसा जूता मिले जिस तिजोरी में रखना मजबूरी बन जाए तो आप क्या कहेंगे। जी हां, ऐसा जूता अगर तिजोरी में नहीं रखा तो आप लुट सकते हैं। तिजोरी में छिपाकर रखने वाले इस जूते की कहानी सबसे अलग है। आएये जानते हैं तिजोरी में रहने वाला जूता…

अगर जूतों को तिजोरी में पड़ जाए तो आप भी चौकं जाएंगे। एक ऐसा जूता जिसकी कीमत हो 1.23 अरब रुपए तो आप जरुर इस जूते को छिपाकर रखना चाहेंगे। जी हां, इस अनोखे जूते का नाम है पैशन डायमंड शू। ये बेशकीमती जूता जिसमें 15 कैरेट की हीरा लगा हुआ है 236 छोटे डायमंड और सोने के काम से भरा हुआ है। इसमें लगे हीरा और सोना ही इसे इतना कीमती बनाते हैं।

ये जूता अरब के ब्रांड जदा दुबई ने पैशन ज्वैलर्स के साथ मिलकर इस जूते को बनाया है। इस होटल बुर्ज अल अरब में पेश किया गया। इसे बनाने में लगभग 9 महीनों का वक्त लगा। बता दें कि ये शू कंपनी ऐसे ही हीरे और सोने के जूते बनाने के लिए जानी जाती है।

 

Related Posts