यकीन मानिये इस फोटो को देखते ही घूम जायेगा सर
आजकल सोशल मीडिया पर अजीब तस्वीरें पोस्ट करने का प्रचलन सा है। लोगों में भी इन्हें लेकर काफी जिज्ञासा भी रहती है। यही नहीं जैसे ही इस तरह की तस्वीरे पोस्ट होती है कुछ ही घंटों में देखने लम्बी क़तर लग जाती है। अब ऐसी ही एक तस्वीर इंटरनेट यूजर्स के सामने आई है जिसे देखकर लोग अपना सिर खुजा रहे हैं और अपना दिमाग लगाकर कमेंट्स कर रहे हैं।
अब बीच पर गले लगाते हुए एक युगल की तस्वीर ने इंटरनेट पर लोगों को अचम्भे में दाल दिया है। देखने वाले यह समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर कौन आगे खड़ा है और कौन पीछे।
तस्वीर में महिला की पीछे है लेकिन उसके पैर पुरुष के आगे है, वह पुरूष की पीठ नजर आ रही है लेकिन उसके पैर सामने की तरफ है।
यह तस्वीर तब वायरल हो गई जब एक यूजर ने इसे Imgur पर अपलोड कर दिया। उसने कैप्शन में लिया ‘मेरा दिमाग घूम गया..’। इस पोस्ट करने के बाद दो दिन में ही 16 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया। हालांकि कुछ लोग इसे एडिटिंग ट्रिक्स बता रहे हैं तो कुछ केवल अपने सरप्राइज कमेंट्स ही कर रहे हैं।