कुदरत का ऐसा करिश्मा : पूरी ट्रैन ऊपर से गुजरने के बाद भी खरोच तक नहीं आयी बच्ची को
कोलकाता टाइम्स :
जाको राखे साईंयां, मार सके ना कोई…’ यह तब बिलकुल सच साबित हो गया जब एक मां ने अपनी 9 महीने की बच्ची के साथ तेज रफ्तार ट्रेन के आगे छलांग लगा दी, इस हादसे में मां की तो मौत हो गई लेकिन पूरी ट्रेन बच्ची के ऊपर से गुजरने के बाद भी बच्ची को कुछ नहीं हुआ। यह किसी चमत्कार से कम नहीं था। मामला मुंबई के जोगेश्वरी रेलवे स्टेशन का है।
ये पूरी वारदात प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे एक महिला सामने से तेज रफ्तार में आ रही ट्रेन के आगे कूद जाती हैं। महिला के हाथ में बच्ची भी है। पूरी ट्रेन गुजरने के बाद महिला नहीं दिखाई देती है। लेकिन ट्रैक पर बच्ची दिखाई देती है। दूसरे ट्रैक पर भी एक ट्रेन में बैठे मुसाफिर इस पूरे मंजर को देख लेते हैं। जैसे ही ट्रेन रुकती है सामने वाली ट्रेन से एक यात्री कूद कर ट्रैक पर पड़ी बच्ची को गोद में उठा लेता है और प्लेटफॉर्म की तरफ बढ़ जाता है। इसके बाद वहां लोगों की भीड़ लग जाती है।
मृतक महिला का नाम गायत्री जायसवाल है। गायत्री का रविवार (19 मई) की सुबह अपने पति सुशील के साथ झगडा हो गया था। इसी गुस्से में गायत्री ने अपनी 9 महीने की बच्ची को लेकर जोगेश्वरी स्टेशन पहुंची और उसने चलती हुई ट्रेन के सामने छलाग लगा दी. बोरीवली रेलवे पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया।