May 20, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

सावधान गलत प्रकार से फेशियल करने पर भुगतना होगा यह 4 नुकसान 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

मतौर पर लड़कियां और महिलाएं अपने चेहरे को निखारने के लिए फेशियल करवाती हैं, लेकिन अगर किसी ने गलत प्रकार से फेशियल कर दिया हो तो आपके चेहरे पर इसके साइड इफेक्ट्स भी हो सकते है और आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। आइए, जानते हैं कैसे –

1. खुजली – फेशियल में अक्सर केमिकल युक्त क्रीम और कॉस्मेटिक उत्पादों का प्रयोग किया जाता है, जो सभी को सूट करें ही यह जरूरी नहीं है। इनके साइड इफेक्ट के तौर पर आपको त्वचा पर खुजली भी हो सकती है। इतना ही नहीं यह आपकी त्वचा के लिए हानिकारक भी हो सकता है।
2. लालिमा आना – सही प्रक्रिया न होने के चलते या फिर अत्यधिक स्क्रबिंग और गलत मसाज से चेहरे की त्वचा लाल भी पड़ सकती है, जो आगे जाकर त्वचा की अन्य समस्याओं को जन्म दे सकती है।
3. मुहांसे – कई लोगों को यह शिकायत होती है कि फेशियल के बाद चेहरे पर मुहांसे हो जाते हैं। इसका मुख्य कारण आपके रोमछिद्रों का खुलना है। रोमछिद्र खुलने पर सीबम का निर्माण एवं स्त्राव होता है जिसके कारण त्वचा तैलीय होती है और मुहांसे होने लगते हैं।
4. एलर्जी – चेहरे की खूबसूरती के लिए कई प्रकार के फेशियल किए जाते हैं जिनमें प्रयोग किए जाने वाले उत्पाद भी अलग-अलग होते हैं। त्वचा के लिए उसके टाइप के अनुरूप उत्पादों का चयन करना बेहद जरूरी होता है। ऐसा नहीं होने पर त्वचा पर एलर्जी भी हो सकती है।
5 पीएच बैलेंस – यदि आप नियमित रूप से चेहरे पर फेशियल करवाते हैं तो आपकी त्वचा अपनी कुदरती नमी खो सकती है जिसके कारण त्वचा का पीएच बैलेंस भी बिगड़ सकता है।

Related Posts