July 4, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

इन गुड़ियों के बारे सुन रोंगटे खड़े हो जाएंगे 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
र भूतहा गुडिया की अपनी एक कहानी और जिंदगी रही है। तो चलिए जानते हैं दुनिया की सबसे ज्‍यादा भूतहा गुडियों की कहानी के बारे में।
हैरोल्‍ड : इस गुडिया के मालिक ने इसे एक ऑनलाइन साइट पर बेचा था क्‍योंकि उसे भी इसमें कुछ अजीब सी हरकतें नज़र आईं थीं। इस गुडिया के आने के बाद उस मालिक और उसकी गर्लफ्रेंड को बहुत बुरी तरह से माइग्रेन ने जकड़ लिया था और उसकी बिल्‍ली की भी मौत हो गई थी। मालिक की मानें तो वो एक भूतहा गुडिया थी और उसने खुद एक बच्‍चे की तरह उसके रोने और हंसने की आवाज़ें सुनी थी। वो उसे अपने घर के बेसमेंट में रखता था और वहीं से आवाज़ें आती थीं। मालिक ने इस बात का खुलासा भी किया था कि उस गुडिया की नब्‍ज़ भी चलती थी।
ओकिकू : सन् 1918 में एक युवक ने अपनी छोटी बहन के लिए इस गुडिया को खरीदा था। उसकी बहन इस गुडिया से इतना ज्‍यादा जुड़ गई कि मरने पर ही दोनों का साथ छूटा। उस लड़की की अचानक मौत हुई थी। परिवार ने नोटिस किया कि गुडिया के बाल लगातार बढ़ रहे हैं। हर साल उस गुडिया के बाल घुटने से नीचे तक बढ़ जाते थे जबकि वो लोग उसके बाल कंधे तक काट दिया करते थे।
रोबर्ट : ये गुडिया फ्लोरिडा के फोर्ट ईस्‍ट मारटेल्‍लो म्‍यूजियम में बड़े आराम से बैठी है। अजीब बात ये है कि ये गुडिया पूरे कमरे में घूम सकती है और आपको अपनी आंखों से ही डरा सकती है। वहीं दूसरी बात ये कि जब कोई आगंतुक इस गुडिया के साथ फोटो खिंचवाता है तो ये उसे अपनी मौजूदगी से चौंका देती है। कैमरा तक अपना काम भूल जाता है। इसके आसपास इले‍क्‍ट्रॉनिक डिवाइस गड़बड़ा जाते हैं।
पैग्‍गी : रिपोर्ट की मानें तो इस म्‍यूजियम में आने वाले 80 प्रतिशत लोगों ने ये बात कही कि जब वो इस गुडिया के संपर्क में आए या इसकी तरफ देखा भी तो इसने इतने डरावने रिएक्‍शन दिए कि लोगों का सिर चकरा गया। माना जाता है कि जिस परिवार में ये गुडिया थी वहां इस गुडिया की वजह से डरावने सपने आने लगे थे और इस वजह से उन्‍होंने अपने घर में पंडित से पूजा करवाई लेकिन स्थिति और ज्‍यादा खराब हो गई और उनके परिवार को गुडिया को बेचना पड़ा।
मैंडी : ये भूतहा गुडिया अभी कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के क्‍यूसनेल और डिस्ट्रिक्‍ट म्‍यूजियम में रखी हुई है। अगर आप इस गुडिया को लगातार देखेंगे तो खुद परेशान हो जाएंगें। इस भूतहा गुडिया के मालिक ने इसे इस म्‍यूजियम को दान में दिया था क्‍योंकि उसे इससे रोने की अजीब आवाज़ें आ रही थीं। ऐसा कहा जाता है कि ये गुडिया ठंडी हवा के लिए खुद खिड़की खोल लिया करती है।
एनाबेल्‍ले : माना जाता है कि इस गुडिया ने अपने मालिक के लिए हाथ से लिखा हुआ संदेश छोड़ा था। एनाबेल्‍ले गुडिया के अंदर कोई आत्‍मा है।

Related Posts