2030 से आकर फंस गया बेचारा! Lie Detector Test में हुआ पास

कोलकाता टाइम्स :
नोआ नाम के एक शख्स ने इस बात का दावा किया है कि वो 2030 से आया है और इस सदी में आकर फंस गया है। नोआ सहीं बोल रहा है कि झूठ इस बात को साबित करने के लिए उसका लाइ डिटेक्टर टेस्ट भी हुआ। जिसके लिए नोआ ने हामी भी भर दी, लेकिन जब लाइ डिटेक्टर टेस्ट के परिणाम सबके सामने आए तो वह काफी चौकाने वाले थे।
एक प्रसिद्ध वेबसाइट की खबर के मुताबिक नोआ ने लाई डिटेक्टर टेस्ट पूरी तरह से पास कर लिया। वहीं, एक मीडिया ने इस टेस्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया। जो की काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अब तक करीब 17 लाख व्यूज मिले चुके है। नोआ का केवल मकसद आज की दुनिया को आने वाले भविष्य के बारे में बताना है।
दुनिया में क्या होने वाला 2030 तक
– नोआ ने अमेरिका की राजनीति पर कहा कि 2020 में फिर डोनाल्ड ट्रम्प राष्ट्रपति बनेंगे। 2030 में एक मिस्टीरियस फिगर इलाना रेमिकी बनेंगी।
– नोआ की बात के अनुसार मंगल ग्रह पर जाने का सपना 2028 तक पूरा होगा। इंसान 2028 में वहां पहुंच पाएगा।
– नोआ के मुताबिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का अधिग्रहण होगा
– इसके साथ ही नोआ ने बोला कि इंसान गूगल स्टाइल ग्लासिस पहनेंगे, तकनीक अगले लेवल पर पहुंच जाएगी।
– इसके अलावा ने नोआ ने कहा कि खतरनाक बीमारी माने जाने वाले कैंसर की दवाई भी आसानी से मिलेगी।
– बिटकॉइन की पॉपुलेरिटी बढ़ेगी और साथ ही सिक्कों को उतनी ही तवज्जो दी जाएगी।
लेकिन नोआ की कितनी बातें सच होगी और कितनी नहीं इस बात का साफ पता तो 2030 तक ही लग पाएगा। लेकिन नोआ की भविष्यवाणी ने तो इन दिनों सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है।