February 23, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

अनूठा सेंसर मिनटों में लोगों की ढूंढ लेगा मलबे में 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

यूं तो भारत और भारत के बाहर रहने वाले लोगों को कई प्राकृतिक आपदाओं से होकर गुजरना पड़ता है। एेसे में कई लोग अपनी जान भी गवां देते हैं। अगर भूकंप जैसी कोई बड़ी आपदा आ जाती है तो काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। भूकंप के कारण मलबों से कई लोगों को निकाल पाना भी मुश्किल हो जाता है।

बता दें, स्विट्जरलैंड के ईटीएच ज्यूरिख और ऑस्ट्रिया के यूनिवर्सिटी ऑफ इन्सब्रक के वैज्ञानिकों ने एक किफायती सेंसर विकसित किया है जो हल्का है और जिसे ड्रोन के सहारे घटनास्थल पर ले जाया जा सकता है। यह सेंसर बहुत हल्के संकेत भी पकड़ सकता है।

‘एनालिटिकल केमिस्ट्री’ में छपे एक अध्ययन से पता लगा है कि वैज्ञानिक एक ऐसा हल्का सेंसर विकसित करना चाहते थे जो  हल्के से हल्के संकेत को पकड़ सके। इस सेंसर को यही ध्यान में रख कर बनाया गया है।

विनाशकारी घटना के बाद के घंटों में मलबे में दबे लोगों के बचने की उम्मीद तेजी से घटती है। एेसे में उन्हे जल्दी ढूंढना जरूरी हो जाता है। अभी मानव को सूंघ पाने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित कुत्तों और ध्वनि पर आधारित उपकरणों की मदद ली जाती है। एेसे में यह सेंसर काफी मददगार साबित होगा।

Related Posts