जिसे मारे जाते थे ऐसे ऐसे ताने ! वही बनी लोगों की होंठों की मुस्कान
कोलकाता टाइम्स :
जिसे मारे जाते थे ऐसे ऐसे ताने ! वही बनी लोगों की होंठों की मुस्कान हास्य कलाकार भारती सिंह ने मुंबई में जागरण डॉट कॉम के साथ हुई विशेष बातचीत में बताया कि उनके जीवन में सबसे ज्यादा उन्हें मारे गए तानों से वह लड़ी है और इतने आगे आईं l
इस बारे में आगे बताते हुए भारती सिंह कहती हैं कि जब वह मुंबई आई थीं तब उनके घर वालों से लेकर आस पड़ोस के लोगों और उन्हें जानने वालों को लगता था कि मुंबई जाकर गलत काम करने पर ही फिल्म इंडस्ट्री में या टीवी इंडस्ट्री में काम मिलता हैl जिसके चलते उन्हें सबसे ज्यादा ताने मारे गएl इतना ही नहीं उनके पीठ पीछे उनकी बहुत बुराई की जाती थी और उनका उपहास उड़ाया जाता था लेकिन आज जब वह इस स्तर पर पहुंच गई है तो वही लोग उससे बात करने के लिए तरसते हैंl उनसे मिलने के लिए बेचैन रहते हैंl
इस मौके पर भारती सिंह ने यह भी कहा कि लोगों के मन में फिल्म इंडस्ट्री और टीवी इंडस्ट्री के प्रति जो धारणा है वह गलत है और इसे बदलना चाहिएl भारती सिंह ने आगे यह भी कहा कि खतरों के खिलाड़ी में वाकई ऐसे कठिन स्टंट किये जिन्हें करने के बाद उन्हें लगता है कि वह वाकई इतने कठिन थे कि वह कभी सोच भी नहीं सकती थी और उन्हें लगता है कि ऐसा करने के बाद अब एक उनके जीवन की नई चुनौती का भी सामना कर पाई हैंl
गौरतलब है कि खतरों के खिलाड़ी 5 जनवरी से एक निजी चैनल पर प्रसारित होगाl इसमें श्रीसंत, आदित्य नारायण जैसे कलाकार भी हैंl वहीं इस शो को रोहित शेट्टी होस्ट करने वाले हैंl