World Cup की विनर टीम को अब तक का सबसे बड़ा ईनाम, रनरअप टीम भी बन जाएगी करोड़पति
कोलकाता टाइम्स :
दरवाजे पर कड़ी है आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2019)। 30 मई को पहला मुकाबला इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होना है। लोगों में जिसे लेकर काफी उत्साह और जोश देखा जा रहा है। लेकिन इस खेल को सबसे खास नायेगी ईनाम राशि। जिसे सुन चौंकना स्वभाबिक है। आईसीसी (ICC) के अनुसार टूर्नामेंट इस बार पूरी टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि एक करोड़ डॉलर होगी।
यूं तो वर्ल्ड कप खेलने वाली हर टीम को कुछ न कुछ इनामी राशि मिलती है, लेकिन इस बार चैंपियन टीम को अब तक की सबसे बड़ी इनाम राशि 40 लाख डॉलर यानि 28.06 करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी जाएगी। इसके अलावा 10 टीमों के टूर्नामेंट के विजेता को एक ट्रॉफी भी दी जाएगी। साथ ही रनरअप (उपविजेता) को 20 लाख डॉलर दिए जाएंगे। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली प्रत्येक टीम को 8 लाख अमेरिकी डॉलर का इनाम दिया जाएगा. वर्ल्ड कप में हर लीग मैच जीतने वाली टीम को 40 हजार यूएस डॉलर का इनाम दिया जाएगा। लीग से आगे जाने वाली टीम को 1 लाख डॉलर का बोनस दिया जाएगा।