4G सिम के साथ बेकार हुआ सपोर्टेड फ़ोन भी, सुपर 5G सिम जो बन गया
कोलकाता टाइम्स :
अब 4G भी बैकडेटेड हो गया। 5G जो बन गया है। फिलहाल ज्यादातर सिम 4G LTE हैं। जिसका हम इस्तेमाल करते हैं, जो 28/256 KB तक स्टोरेज क्षमता ऑफर करते हैं। इनमें कुछ SMS और कॉन्टैक्ट स्टोर किए जा सकते हैं। अब चीन के टेलिकॉम प्रोवाइडर China Unicom ने Ziguang ग्रुप के साथ मिलकर एक सुपर 5G सिम कार्ड लॉन्च किया है जो एक 1TB तक स्टोरेज ऑफर करता है। \दुनिया के पहले सुपर 5G सिम कार्ड में अलग अलग स्टोरेज ऑप्शंस मिलते हैं। यह सिम 32GB, 64GB और 128GB स्टोरेज के साथ अवेलेबल होगा
यह सिम एंटरप्राइज-ग्रेड इनक्रिप्शन सिस्टम से लैस है जिससे यूजर को एडीशनल डेटा प्रटेक्शन मिलेगा। कंपनी के मुताबिक इस सिम में विडियो, म्यूजिक और कोई भी बड़ी फाइल्स स्टोर की जा सकेंगी। चीन की कंपनी चाइना यूनिकॉम 5G नेटवर्क अक्टूबर 2019 तक इस सिम को लॉन्च करेगी।आपको बता दें कि यह सुपर 5G सिम सभी हैंडसेट्स के साथ कंपैटिबल नहीं होगाा । इसके लिए स्मार्टफोन में 5G कनेक्टिविटी सपॉर्ट होना चाहिए।