January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

इस वजह से करीना को कहा जाता है बॉलीवुड की ‘सूचना और प्रसारण मंत्री’

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

फिल्म अभिनेता सैफ़ अली खान ने पिछले दिनों शो कॉफी विद करण में करण जौहर के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि उनके परिवार के गुप्त बातों को छिपा कर रखने में सबसे ज्यादा पारंगत उनकी छोटी बहन सोहा अली खान हैं, बीवी करीना या बेटी सारा नहीं l

शो में जब करण ने सैफ अली खान से पूछा कि परिवार की बातें गुप्त रखने में सबसे आगे कौन है? इसपर कुछ देर सोचने के बाद सैफ अली खान ने कहा कि उनकी कई सीक्रेट बातों को उनकी छोटी बहन सोहा अली खान ने रखी हैं l इसके बाद उनके परिवार में करीना कपूर का नाम आता हैl करण जौहर ने जैसे ही करीना कपूर का नाम सुना तो चुटकी लेते हुए कहा कि करीना कपूर और रणबीर कपूर को फिल्म इंडस्ट्री का ‘सूचना प्रसारण मंत्री’ कहा जाता हैl गौरतलब है कि ऐसा इसलिए कहा जाता है कि बॉलीवुड की सारी खबरें इनके पास होती हैंl हालांकि सैफ अली खान ने पत्नी का बचाव करते हुए कहा कि करीना कपूर ऐसी नहीं है और उनके कई सारे राज़ रखती हैं l

फिल्म अभिनेता सैफ अली खान शो कॉफी विद करण में उनकी बेटी सारा अली खान के साथ आए थे l सारा अली खान ने फिल्म केदारनाथ से डेब्यू किया है और जल्द ही सिंबा में  नजर आएँगीl सोशल मीडिया पर सारा अली खान की तस्वीरें अक्सर वायरल होती रही हैl

सारा से जब शो के दौरान पूछा गया कि करीना और उनके बेटे तैमूर के साथ उनकी बॉन्डिंग कैसी है ? तो सारा ने कहा कि वह करीना के प्रोफेशनलिज्म को बहुत पसंद करती हैं कि वह घर पर मेरे पापा का भी खयाल रखती हैं और अपने बाहर के कामों को लेकर भी प्रोफ़ेशनल हैं और मैं उनसे वहीं बात सीखना चाहूंगी।

सारा ने इसी दौरान कहा कि तैमूर के साथ उनकी बॉन्डिंग बहुत ही अच्छी है और वह उनके साथ काफी एंजॉय भी करती हैं। सारा ने यह राज खोला कि जब वह तैमूर से मिलती हैं तो उनके चेहरे पर स्माइल होती है और तैमूर उन्हें एक प्यारे नाम से पुकारते हैं और वह प्यार भरा नाम है गोल । वह सारा को गोल कह कर पुकारते हैं। सारा कहती हैं कि उन्हें इसका कारण पता नहीं है। चूंकि वह उनके भाई को भाई ही बोलते हैं लेकिन उन्हें देख कर वह गोल कहते हैं।

Related Posts