July 3, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल

एक साल की बनवास के बाद 89 रन के साथ चमका यह बैट्समैन

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के बाद पहली पारी में ही डेविड वार्नर 89 रन बनाकर यह साबित कर दिया की वह कलंक को धोने के लिए तैयार है। अपने  साथ ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी विश्व कप 2019 शानदार जीत दिलाने वाले सलामी बल्लेबाज का क हना है कि शीर्ष स्तर पर वापस आकर उन्हें अच्छा महसूस हो रहा है। वार्नर ने 131 मिनट तक बल्लेबाजी करते हुए 114 गेंदों पर आठ चौके लगाए और मैन ऑफ द मैच चुने गए। उनकी इस शानदार बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को सात विकेट से हराकर खिताब बचाने के अपने अभियान का जोरदार आगाज किया।

मैच के बाद वार्नर ने कहा, ‘वापस आकर अच्छा लगा. मैं इस वापसी के लिए शारीरिक और मानसिक तौर पर तैयार था. मैंने वापसी के लिए काफी मेहनत की थी।’

मालूम हो, वार्नर को गेंद के साथ छेड़खानी के मामले में एक साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा था। उस मामले में पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ भी दोषी करार दिए गए थे। अब दोनों ने एक साल के बाद वापसी की है।

Related Posts