इस मुख्यमंत्री के पास है 1 ही नम्बर की 19 पाजेरो मित्शुबिशी, वहज कर देगा हैरान
कोलकाता टिम्स :
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने 19 लक्जरी कारों को खरीदा है और आश्यचर्य की बात है कि इन सभी गाड़ियों का नम्बर एक ही है। इस तरह की गाड़ियों को खरीदने और एक ही नम्बर रखने पर विपक्ष रमन के उपर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं। कहा जा रहा है कि रमन ने चौथी बार सीएम बनने के लिए यह टोटका किया है।
दरअसल मामला यह है कि मुख्यमंत्री सचिवायल ने 19 पजेरो गाड़ियां खरीदी हैं और इन सभी गाड़ियों का नंबर 0004 है जिसका तात्पर्य चौथी बार सत्ता में काबिज होना और 19 गाड़ियों का मतलब बतौर मुख्यमंत्री 19 साल पूरे करना है। छत्तीसगढ़ में साल 2018 में विधानसभा चुनाव होने हैं लिहाजा मुख्यमंत्री रमन सिंह का नया कारों का काफिला चर्चा का विषय बना हुआ है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इसमें शामिल सभी पजेरो गाड़ियां एक ही रंग और एक ही नंबर की हैं। सुरक्षा के लिहाज से ही सही सभी गाड़ियों का नंबर 0004 है. इतना ही नहीं, कहा यह भी जा रहा है कि इन गाड़ियों का रंग काला इसलिए है ताकि किसी भी तरह की नजर से इसे बचाया जा सके।