सभी टीमों के लिए सिरदर्द है भारत का यह खिलाड़ी
कोलकाता टाइम्स :
भले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम में डेविड वॉनर्र जैसे विस्फोटक और मिडिल ऑर्डर में स्टीव स्मिथ जैसे विश्वसनीय बैट्समैन की वापसी से यह टीम उत्साह में है। कप्तान आरोन फिंच, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल जैसे प्लेयर की मौजूदगी से ऑस्ट्रेलियाई टीम बैटिंग लेवल पर काफी मजबूत मानी जा रही है। इन प्लेयर्स को लेकर भारतीय फैंस को निराश होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम में एक ऐसा बॉलर है जो विश्व कप में खेल रही सभी टीमों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। इस बॉलर को लेकर हर टीम अलग रणनीति बना रही है। क्रिकेट के एक्सपर्ट मानते हैं कि इस बॉलर के पास ऐसी-ऐसी गेंदें हैं जो किसी भी टीम को बैकफुट पर ढकेलने के लिए काफी है। यहां बात किसी और की नहीं बल्कि भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बात हो रही है।
बुमराह इस पूरे विश्व कप में टीम इंडिया के X फैक्टर माने जा रहे हैं। 25 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज की खूबी है कि ये आमतौर पर शुरुआती ओवरों में विकेट चटकाते हैं, जिससे विरोधी टीम दबाव में आ जाती है। साथ ही स्पिनरों के पास भी विरोधी टीम को परेशान करने का पर्याप्त मौका मिल जाता है।