January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म व्यापार

इस चायवाले को धन्यवाद देने की लाइन में हैं बड़ी बड़ी हस्तियां 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

45 वर्षीय रामू नागर इंदौर के रहने वाले है इनका टी स्टाल एलआईजी चौराहा, रेशम लेन कंपाउंड, इंदौर मे ही स्थित है और टी स्टाल का नाम है रामू टी स्टाल जिसके नाम पर बड़ी बड़ी हस्तियाँ जैसे मोदी जी, अमिताभ बच्चन और महारानी एलिज़ाबेथ, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री, टोनी ब्लेयर और पोप बेनेडिक्ट तक उन्हें धन्यवाद पत्र भेज चुके हैं अब आप सोच रहे होंगे की एक चायवाले को कोई क्यों धन्यवाद पत्र लिखेगा ज्यादा मत सोचिए ये धन्यवाद पत्र रामू भैया को इसलिए आते हैं क्योंकि अपने रामू भैया उन्हे खुद भी पत्र लिखते रहते हैं,

ये सिलसिला उन्होने 2002 मे शुरू किया था तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को उनके जन्मदिन की बधाई देने के लिए पत्र भेजा था इस पत्र का जवाब मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से लिख कर रामू को वापस भेजा तब रामू ने अंग्रेज़ी में एक लेटर पैड बनवाया और मशहूर हस्तियों से पत्र व्यवहार करने लगे।

2009 में रामू ने प्रधानमंत्री और पूरे मंत्रिमंडल को शपथ ग्रहण पर बधाई भेजी थी 40 से ज़्यादा मंत्रियों में से 25 ने उन्हें वापस जवाब भेजा इन पत्रों में उस समय प्रधानमंत्री रहे, मनमोहन सिंह का भी था अब कई हस्तियों के लिए रामू, रामू भाई हो चुके हैं रामू इन सारे पत्रों को एक फाइल में सजा कर रखते हैं सरकारी पत्रों के ऊपर चिन्हित सुनहरा अशोक चिन्ह उन्हें बेहद आकर्षित करता है आज नेता,अभिनेता, धर्म गुरु, राजा इत्यादि उनके पत्र का जवाब देते हैं

गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी भी रामू को 6 धन्यवाद पत्र भेज चुके हैं लेकिन रामू को सबसे ज़्यादा धन्यवाद पत्र आज तक अमिताभ बच्चन ने भेजे हैं। रामू ने हाल ही में श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना को पत्र लिखा है और उनके जवाब का इंतज़ार कर रहे हैं रामू ने तय किया है कि वो ऐसे ही पत्र लिखते रहेंगे और उम्मीद करेंगे कि उन्हें अपने पत्रों का जवाब भी मिले।

Related Posts