इस तरह से लोगों के लिए भूतों से बच पाना हो जाता है मुश्किल
कोलकाता टाइम्स :
भूत-प्रेतों के बारे में हम सभी ने सुना है और कुछ लोग इसके शिकार भी हो चुके हैं। लोग भूतों का शिकार कैसे हो जाते हैं इस बात को कितने लोगों ने जाना है। इस बात का ताल्लुक धर्म से जुड़ा है। धर्म के मुताबिक जो लोग धर्म और तिथि में विश्वास नहीं करते हैं उनका सामना भूत-प्रेतों से होता है।
कई लोगों को पता भी नहीं चल पाता है कि वो कब भूत का शिकार हो गए हैं। एक बात और ध्यान देने वाली है कि जो लोग मानसिक तौर पर कमजोर होते हैं उन पर भूत शासन करते हैं। इसके साथ ही एक बात और सामने आई है कि जो लोग रात में अनुष्ठान करते हैं उन पर भी भूतों का कब्जा होता है।
हिंदू धर्म के मुताबिक कोई भी धार्मिक या मांगलिक काम रात में नहीं किया जाता है। रात में काम करने वाले भूत, पिशाच और राक्षस या प्रेतयोनि के होते हैं।
अगर कोई व्यक्ति इनके चुंगल में फंस जाता है तो उसका बचना बहुत मुश्किल होता है। वैसे भूतों से बचने के लिए बहुत से उपाय हैं उनमें से ओम् शब्द का उच्चारण, रुद्राक्ष का लॉकेट पहनना और पवन पुत्र हनुमान का ध्यान करना है।