January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल दैनिक

खेल से पहले भारत-पाक में छिड़ी जंग, सानिया ने कहा ‘गंभीर हो जाओ’ 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

भारत-पाक क्रिकेट मैच से पहले ही जंग में आमने-सामने फ़िक़्हे। हालाँकि यह जंग फ़िलहाल टीवी स्क्रीन के विज्ञापन तक ही सिमित है। दोनों देश विज्ञापन के जरिये एक दूसरे के तंग खींचते दिखे। जिसके बाद स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा टीवी विज्ञापनों को लेकर भड़क उठीं। दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच रविवार को होने वाले मुकाबले से पहले दोनों देशों के टीवी चैनलों पर विज्ञापनों को लेकर जंग छिड़ी हुई है, जिसमें कुछ निंदनीय सामग्री वाले विज्ञापन भी दिखाए जा रहे हैं।

पाकिस्तान के जैज टीवी ने एक विज्ञापन तैयार किया है, जिसमें एक व्यक्ति को विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान का मजाक उड़ाते हुए देखा जा सकता है। अभिनंदन को बालाकोट में भारत के हवाई अमले के एक दिन बार पाकिस्तान की सेना ने पकड़ा था.

इस 33 सेकेंड के विज्ञान में मॉडल को भारत की नीली जर्सी में दिखाया जाता है और उसकी मूछें अभिनंदन की तरह बनाई गई हैं। उसे मैच के लिए भारत की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर अभिनंदन की वायरल हुई इस टिप्पणी को दोहराते हुए देखा जा सकता है, ‘‘मुझे माफ कीजिए, मैं आपको इसकी जानकारी देने के लिए बाध्य नहीं हूं।’’

दूसरी तरफ भारत का टीवी एक विज्ञापन दिखा रहा है जिसमें भारतीय समर्थक खुद को पाकिस्तान का ‘अब्बू’ (पिता) बताता है। यह विश्व कप में पाकिस्तान पर भारतीय टीम के दबदबे के संदर्भ में है। सानिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘सीमा के दोनों ओर शर्मनाक सामग्री वाले विज्ञापन, गंभीर हो जाओ, आपको इस तरह के बकवास के साथ हाइप बनाने या मैच का प्रचार करने की कोई जरूरत नहीं है। पहले ही इस पर पर्याप्त नजरें हैं. यह सिर्फ क्रिकेट है।’’

Related Posts