February 24, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल

मैदान का मौसम साफ पर पाक के आसमान में छाये काले बादल 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

ज मैनचेस्टर में विश्व कप 2019 का सबसे अहम मुकाबला होने जा रहा है। शादियों से बॉर्डर में आपस में भिड़ने वाले भारत और पाकिस्तान की टीम आज खेल के मैदान में आमने-सामने है। आज तक का इतिहास रहा है कि विश्व कप में पाकिस्तान की टीम कभी भी भारत से नहीं जीत पाई है। लेकिन, आज बारिश की संभावना है, जिसकी वजह से इस रोमांचक मुकाबले में खलल पड़ सकती है। इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मैच भी बारिश की वजह रद्द हो चुका है।  मैनचेस्टर में आज के मौसम की बात करें तो दोपहर बाद हल्की बारिश की संभावना जरूर है. लेकिन, इतनी बारिश नहीं होगी कि मैच रद्द हो जाए।

मैनचेस्टर की मौसम विभाग की इस जानकारी ने खेल के आसमान तो साफ हो गया लेकिन पाक के माथे पर काले बादल घिर आई हैं।

क्योंकि भारत ने अभी तक विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ सभी छह मैचों में जीत हासिल की है जो एकतरफा रहे। दोनों देशों के बीच बढ़ते सीमा पार तनाव के कारण कई वर्षों से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गयी है।

इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने भले ही इंग्लैंड को हराकर चौकाया हो, लेकिन वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद उसकी स्थिति कमजोर हो गई है।  वहीं टीम इंडिया अभी तक कोई मैच नहीं हारी है।

इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की पाकिस्तान काफी दबाव मं दिख रहा है।

Related Posts