जिस पेटिंग के लिए तरस रहे दुनिया भर के आमिर वह टंगा है सलमान की नौका में
कोलकाता टाइम्स :
दुनिया की सबसे महंगी पेंटिंग को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। 2017 में लियोनार्डो द विंची की पेंटिंग ‘सल्वाटोर मुंडी’की नीलामी हुई थी। नीलामी के बाद से ही इस पेंटिंग के बारे में कोई अता पता नहीं था। 2017 में हुई नीलामी में यह पेंटिंग रिकॉर्ड 45 करोड़ डॉलर (3125 करोड़ रुपए) में बिकी थी। हालांकि, तब पेंटिंग के खरीददार और इसे कहां ले जाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक दुनिया की सबसे महंगी पेंटिंग सऊदी अरब के प्रिंस की नौका पर लगी है। अमेरिकी वेबसाइट आर्टन्यूज़ के लिए लिखे आर्टिकल में लंदन के आर्ट डीलर केनी शेक्टर ने बताया कि पेंटिंग का ठिकाना गरगंतुआन याट है। यह याट सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद के बेटे और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद की है।
आपको बता दें की पहली बार अमेरिकी न्यूज ग्रुप वॉल स्ट्रीट जर्नल ने खुलासा किया था कि पेंटिंग को सऊदी प्रिंस बद्र बिन अब्दुल्ला ने खरीदा जो कि उस वक्त सऊदी क्राउन प्रिंस के प्रतिनिधि के तौर पर नीलामी में मौजूद थे।
यह पेंटिंग 500 साल पुरानी बताई जाती है जिसकी प्रमाणिकत विवादित है। इस पेंटिंग से जुड़ा एक विवाद यह भी है कि इसे लियोनार्डो दा विंची ने नहीं बनाया बल्कि उनके सहकर्मियों द्वारा बनाया गया है। पेंटिंग में यीशु मसीह को एक अंधेरी दुनिया को आशिर्वाद या प्रकाश देते हुए दिखाया गया गई।