इंडिया टीम के इस गाने ने उतारा वर्ल्ड कप का बुखार, दुनिया हुई कायल
कोलकाता टाइम्स :
इन दिनों सारी दुनिया पर क्रिकेट का खुमार छाया हुआ है। लेकिन इसी बिच सिर्फ एक गाना गाकर इंडियन वुमन हॉकी टीम ने क्रिकेट की दीवानगी के बीच अपनी अलग जगह बना ली। एक सुर में गाया हुआ उनका गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।इस वीडियो में वुमन हॉकी टीम के सारे खिलाड़ी नए उत्साह और जोश के साथ एक सुर में ‘सुनों गौर से दुनियावालों’ गाते हुए नजर आ रहे है।
उनकी ख़ुशी की वजह भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार जापान को 3-1 से शिकस्त देकर एफआईएच विमिन सीरीज फाइनल्स टूर्नामेंट जीत कर ओलिंपिक क्वॉलिफायर के लिए क्वॉलिफाई किया। मैच को जीतने के बाद वुमन टीम वापस लौट रही थी, तभी उन्होंने बस में जीत का जश्न मनाया।