अब नेपाल नहीं लेगा भारतीय फल और सब्जी, यह है वजह
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
अब भारत से वही फल और सब्जियां नेपाल को भेजी जा सकेंगी जिसे लैब टेस्ट में पास किया जाएगा। नेपाल का मानना है कि भारतीय फल और सब्जियां केमिकलयुक्त होती हैं। टेस्ट कराने के बाद ही फल और सब्जियां नेपाल में आ पाएंगी। नेपाल की सरकार ने ये कदम फल व सब्जियों में केमिकल मिलने की शिकायत के मद्देनजर उठाया है। नेपाल कस्टम ने भी इस आदेश की पुष्टि की है। अब नेपाल सरकार के नए आदेश से भारत के सब्जी व फल व्यापारियों की मुश्किल बढ़ गई।
भारत-नेपाल की सोनौली सीमा से प्रतिदिन छोटे-बड़े सैकड़ों मालवाहक वाहनों से कर्नाटक, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कानपुर, बस्ती, बनारस, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया एवं महराजगंज आदि जिलों से सब्जियां व फल नेपाल भेजा जाता है।
व्यापारियों ने कहा कि नेपाल सरकार के इस नियम से छोटे व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा। व्यापार मंडल के अध्यक्ष बबलू सिंह ने कहा कि केमिकल जांच के लिए काठमांडू जाना पड़ेगा। जिससे व्यापरियों के समय व धन दोनों का नुकसान होगा।