January 18, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

ये फायदा जानकर आप भी सिराहने पर रख लेंगे 1 रुपए का सिक्का

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

क रुपए का सिक्का आपकी कई सारी परेशानियों को हल कर सकता है। इस लेख में बताए उपायों को जानकर आप समझ जाएंगे कि एक मामूली से सिक्के में भी कितनी ताकत छिपी हुई है।

सिक्का लेकर विश मांगना: जीवन हमेशा एक जैसा नहीं चल सकता है। ये गलत नहीं कहा जाता है कि जिंदगी में सुख और दुःख एक ही सिक्के के दो पहलु हैं। आज दुःख है तो कल खुशियां भी होंगी। जब समय ठीक ना चल रहा हो तब जब भी आपको किसी नदी, तालाब के पास से गुजरने का मौका मिले तब अपने हाथ में एक सिक्का लें और अपनी इच्छा बोलकर उसे पानी में डाल दें। आपकी परेशानी का निवारण जल्द हो जाएगा।

लंबी बीमारी से छुटकारा : अगर आप लंबे वक्त से किसी बीमारी की चपेट में हैं और इलाज करने पर भी लाभ नहीं मिल पा रहा है तो ये उपाय आपको एक बार जरूर करना चाहिए। आप किसी श्मशान भूमि पर अपने अथवा जो रोगी है उसके ऊपर से सात बार एक रुपए के सिक्के को उतारें और फिर जलती हुई चिता डाल दें या फिर वहां की भूमि में उसे गाड़ दें। रोगी को जल्द आराम मिलेगा।

तकिए के नीचे रखें एक रुपए का सिक्का : आप रात भर अपने सिराहने पर एक रुपए का सिक्का रख लें और उसे अगले दिन श्मशान भूमि में फेंक सकते हैं। सिरहाने पर 1 का सिक्का और अपनी ऊंचाई के बराबर मौली नाप कर रख लें और अगले दिन वह रुपया और मौली शिवजी के मंदिर में चढ़ा दें। इस उपाय से रोगों से मुक्ति मिलती है।
सिक्का रखा हुआ जल पिएं : यदि किसी व्यक्ति को बीपी, मधुमेह या फिर त्वचा से जुड़ी परेशानी है तो उसे रात को तांबे के जग या लोटे में एक रुपए का सिक्का डालकर जल भरना चाहिए। सुबह के समय इस पानी को पिएं, लाभ होगा।

पर्स में हमेशा रखें एक रूपए का सिक्का : भले ही आपके पर्स में बहुत सारे कैश या बड़े नोट हो या नहीं लेकिन एक रुपए का सिक्का जरूर रखना चाहिए। ऐसा करने से धन की आमद बढ़ेगी और बरकत बनी रहेगी।

शनि का भी मिलेगा आशीर्वाद : यदि आप पर शनि की टेढ़ी दृष्टि है तो उससे राहत पाने में भी एक रुपए का सिक्का आपकी मदद करेगा। यदि आप पर शनि दोष या साढ़ेसाती है तो आप एक रुपए का सिक्का और एक मुट्ठी साबुत उड़द की दाल अपने ऊपर से सात बार घुमाएं और फिर उसे काले कपड़े में बांधकर शाम के समय किसी शनि मंदिर या पीपल के पेड़ के नीचे छोड़कर आ जाएं। ऐसा आप 21 शनिवार तक करें, शनिदेव आप पर प्रसन्न हो जाएंगे।

Related Posts