यकीन मानिये इस एक इमारत में बसा हैं पूरा शहर!
कोलकाता टाइम्स :
शायद आपने कभी नही सुना होगा कि एक पूरा का पूरा शहर एक ही इमारत में बसा हो जहाँ के लोगो के लिए सारी जरुरी चीजे भी उसी एक ही इमारत में मिल जाती हो। किन्तु आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में एक जगह ऐसी भी है। जहां पर एक ही बिल्डिंग में पूरा शहर बसा हुआ है. और इसी बिल्डिंग में उनको सारी मुलभुत चीजों के अलावा स्कूल और हॉस्पिटल जैसी सुविधाएं भी मिल जाती है। अमेरिका के अलास्का राज्य का छोटा-सा कस्बा व्हिटियर इन दिनों इसी लिए चर्चा में है।
इस पुरे कस्बे में ‘बेगिच टॉवर’ नाम की एक ही 14 मंजिल ईमारत है। जिसमे ही पूरा शहर बसा हुआ है। इसे ‘वर्टीकल टाउन’ के नाम से भी जाना जाता है। शीतयुद्ध के दौर में यह इमारत सेना का बैरक होती थी। किन्तु अब यहाँ 200 परिवार रहते है. जो इसी बिल्डिंग में बसे हुए है।
इस इमारत में पुलिस स्टेशन, हॉस्पिटल, प्रोविजन स्टोर, लॉन्ड्री और चर्च के अलावा बच्चों के लिए खेलने के पार्क और स्कूल भी मौजूद है। इनमें काम करने वाले कर्मचारी और मालिक भी इसी इमारत में रहते हैं। और यही पे काम करते है।
पूरा शहर एक ही इमारत में बसा होने का एक कारण यह भी है, कि यहाँ पर मौसम ज्यादा खराब रहता है। जिसकी वजह से अन्य शहरो से सड़क संपर्क करना मुश्किल साबित होता है। साथ ही सुरंग का रास्ता भी काफी मुश्किल होता है। इसके अलावा समुद्र मार्ग द्वारा यहाँ आवागमन किया जा सकता है।