June 17, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

सिर्फ सैफ ही नहीं करीना ने ‘इनसे’ भी की है शादी

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 

पको जरूर शॉक लगा होगा कि भला यह कैसे हो सकता है। लेकिन यह हम नहीं बल्कि करीना कपूर खान खुद कह रही हैं। दरअसल, हाल ही में करीना ने एक शो में यह बात स्वीकारी है।

फिल्म अभिनेता सैफ अली खान की पत्नी अभिनेत्री करीना कपूर खान ने मुंबई में हुए फैशन शो में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी दूसरी शादी हो चुकी है और यह शादी उन्होंने किसी और से नहीं बल्कि लैक्मे फैशन वीक परिवार से की है और लैक्मे फैशन वीक उनके लिए उनके परिवार से बढ़कर हैl इस मौके पर करीना कपूर ने यह भी कहा कि बतौर ब्रांड और कलाकार उन दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थाम रखा हैl इतना ही नहीं इन दोनों ने ऐसा आगे भी करते रहने का प्रण ले रखा हैl जिसके चलते अब यह एक शादी हैl

इस बारे में आगे बताते हुए करीना कपूर कहती है, लैक्मे मेरे बिना पूरा नहीं है और मैं इसके बिना पूरी नहीं हूँl मैं इस समय की प्रतीक्षा करती हूँ कि मुझे अब रैंप पर वॉक करने का अवसर मिलेगाl वह मेरे लिए परिवार से बढकर हैl हमने एक दूसरे का हाथ बतौर ब्रांड और कलाकार थामे रखा हैl हमने एक दूसरे के साथ ऐसा करते रहने का प्रण भी ले रखा हैl तो अब यह एक शादी हैl यह बहुत ही अद्भुत यात्रा रही हैl मैं आज बहुत ही ग्लैमरस महसूस कर रही हूँl

आपको बता दें कि, मुंबई में हुए लैक्मे फैशन वीक में बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों ने रैंप वॉक किया। इसमें एक नाम करीना कपूर खान का भी है। करीना ब्लैक ड्रेस में रैंप पर उतरी थी। गौरतलब है कि करीना कपूर जल्द फिल्म तख्त में नजर आएंगीl इस फिल्म में उनके अलावा रणवीर सिंह, जाह्नवी कपूर, भूमि पेडनेकर, विक्की कौशल की अहम भूमिका होगीl इस फिल्म का निर्देशन करण जौहर कर रहे हैंl

Related Posts