July 1, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

कचरा सही जगह पर डालिये इनाम पाइये 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

ब तक सिर्फ कचरा उठाने वालो को कचरा उठाने के पैसे दिए जाते थे ताकि वे लोग वह की गंदगी साफ़ कर सके। लेकिन अब तो जो व्यक्ति कचरा सही जगह पर फेकेगा उसे भी पैसे मिलेंगे, लेकिन कैश नहीं बल्कि मोबाइल रिचार्ज डाटा कूपन के तौर पर। जी हाँ इसके अलावा कई और भी फायदे हो सकते है सिर्फ कचरा सही जगह पर फेकने से।

लखनऊ में नगर निगम वालो ने कचरे को सही जगह फेकने को लेकर एक नयी स्किम बनाई गयी है। कि अगर आप नगर निगम या उससे जुड़ी किसी भी संस्था को कूड़ा देंगे तो आपको मोबाइल रिजार्च के अलावा पालतू जानवरों का खाना, पेट्रोल-डीजल कूपन, मिनरल वाटर मिलेगा। लखनऊ में 25 अलग-अलग जगहों पर ऐसी मशीनें लगायी जायेंगी जहां आप इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं।

केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत इस योजना को शुरु किया जाता है। इस योजना को प्यूगडॉन एशिया नाम की संस्था ने पेटेंट कराया है। इस योजना के बारे में बताते हुए पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण ने कहा कि 10 साल तक इस योजना के लिए प्रति मशीन के लिए नगर निगम को हर माह 6000 रुपए देना होगा।

Related Posts