गजब : अल्ट्रासाउंड में बताये दो बच्चे, जन्म लिए तीन
कोलकाता टाइम्स :
जींद के निजी अस्पताल में नारनौंद की एक महिला ने एक-एक मिनट के फासले में तीन बच्चों को जन्म दिया जबकि अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में दो बच्चे दर्शाये गए। नारनौंद की पिंकी को प्रसव पीड़ा होने पर उसका पति उसे बाल भवन के सामने निजी अस्पताल ले गया. कल सायं जब डाक्टर ने डिलीवरी की तैयारी की तो उन्हें अल्ट्रासांउड रिपोर्ट के जरिए पता चला था कि गर्भ में दो संतानें हैं लेकिन होनी को कुछ और मंजूर था। तीन बच्चों के जन्म होने की सूचना से बच्चों का पिता संदीप और उसका परिवार काफी खुश नजर आया।
डा. शशि शर्मा ने बताया कि महिला ने दो कन्या तथा एक पुत्र को जन्म दिया। तीनों बच्चे और मां स्वस्थ हैं और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। इस अवसर पर पिंकी के पति संदीप ने बताया कि गर्भवती होने पर उसने अपनी पत्नी का अल्ट्रासाउंट करवाया था तो डाक्टर ने बताया था कि रिपोर्ट के अनुसार गर्भ में दो बच्चे हैं लेकिन उनकी रिपोर्ट तब फेल हो गई जब उनकी पत्नी ने एक साथ दो की बजाय तीन बच्चों को जन्म दिया. उनके पास इन तीन बच्चों से पहले एक लड़की भी है और अब ऊपर वाले ने उनकी झोली में तीन बच्चों को डाला जिनका पालन-पोषण वे अच्छे से करेंगे।