2 घंटे से ज्यादा एक जैसे बैठेने पर हो सकते हैं बिकलांग जा सकती है जान भी
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
आमतौर लोग ऑफिस में बैठकर, आरामदायक तरीके से काम करना पसंद करते है। लेकिन ये आरामदायक तरीका आगे जाकर आपकी रीढ़ की हड्डी में समस्या पैदा कर सकता है, इतना ही नहीं आपकी जान तक ले सकता है। ये बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि एक शोध में कहा गया है कि दो घंटे से ज्यादा देर तक एक ही पोजीशन में बैठे रहने से असमय मौत का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।
कई घंटों तक एक लगातार बैठने से आपकी सेहत को कई नुकसान हो सकता है। आइए, इन्ही नुकसान के बारे में जानते हैं –
1. एक ही स्थिति में लंबे समय तक बैठने से पीठ की मांसपेशियों और रीढ़ हड्डी भारी दबाव पड़ता है।
2. टेढ़े होकर बैठने से रीढ़ की हड्डी के जोड़ खराब हो सकते हैं और यह आगे जाकर पीठ दर्द और गर्दन दर्द का कारण बन सकता है।
3. एक ही स्थिति में लंबे समय तक बैठने से हमारी मांसपेशियां क्रियाशील नहीं रहती हैं। इस कारण से हमारे दिमाग को ताजा खून और ऑक्सीजन नहीं मिल पाता।
4. लंबे समय तक बैठे रहने से मांसपेशियों का वसा भी कम ही खर्च होता है, जिस वजह से फैटी एसिड दिल की कार्य प्रणाली में रुकावट पैदा करता है।
5.एक ही स्थिति में लंबे समय तक बैठने से खराब कोलेस्ट्रोल के स्तर में वृद्धि तो होती है और साथ ही कई तरह के कैंसर तथा अन्य गंभीर बीमारियां भी हो सकती हैं।