OMG ! दूध ही नहीं सोना भी दे रही है गाय
कोलकाता टाइम्स :
ये कहना हमारा नहीं बल्कि जूनागढ़ ऐग्रिकल्चरल यूनिवर्सिटी (JAU) के डॉ. गोलकिया का है, जिनकी रिसर्च के मुताबिक गौमूत्र में सोने के कण मिले हैं। इस विषय पर पिछले चार साल से रिसर्च चल रही थी और करीब 400 गायों के यूरिन पर शोध करने के बाद ये निष्कर्ष निकला कि गौ-मूत्र में गोल्ड है।
कहती है रिसर्च गिर की गाय के एक लीटर यूरिन में करीब 3 से 10 मिली सोने के मात्रा होती है जो कि गोल्ड सॉल्ट के रूप में मौजूद होती है। हालांकि ये घुलनशील रूप में होती है जिसे कि कैमिकल प्रोसेस के जरिये ठोस सोने में परिवर्तित किया जा सकता है। खास बात ये शोध गिर की गायों पर हुआ है जिनके गौमूत्र में सबसे ज्यादा मेडिकल गुण पाये जाते हैं। फिलहाल इस शोध के बाद गोलकिया की टीम अब भारत में पाई जाने वाली सभी नस्लों की गायों के यूरिन की जांच करेगी।