रात में नहीं लगाना चाहिए घर में पोंछा ! परम्परा या विज्ञान – Hindi
April 11, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

रात में नहीं लगाना चाहिए घर में पोंछा ! परम्परा या विज्ञान

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

हिन्दू धर्म में हम कई सारी ऐसी प्रथाए देखते आ रहे हैं जोकि आज भी लोगो के द्वारा वैसे ही निभाई जा रही है जैसे पहले निभाई जाती थी। लेकिन इन प्रथाओं के पीछे भी कई सारे कारण छुपे होते है जोकि हम नहीं जानते है। जी हाँ, यदि ध्यान से देखा जाए तो यह सामने आता है कि इन प्रथाओं को केवल एक मान्यता के तौर पर मानने के साथ ही इनके पीछे की सच्चाई जानना भी बेहद ही जरुरी है। 

जैसे हिन्दू धर्म में एक प्रथा है कि रात में घर में पोंछा नहीं लगाना चाहिए। अब हम आपसे पूछते है कि क्या आपको पता है कि आखिर ऐसा क्यों है….? शायद आप नहीं जानते होंगे. तो आइये हम बताते है इसके पीछे का तर्क। 

आपको बता दे कि रात में टेम्प्रेचर काफी कम हो जाता है और ऐसे में आद्रता या mousture ज्यादा हो जाता है। ऐसे में यदि आप पोछा लगा देते है तो इससे इन्फेक्शन होने की संभावना में सीधे 200 फीसदी की बढ़ोतरी हो जाती है। अब बात तो यह भी सही है। लेकिन यह एक प्रथा है इसलिए कुछ लोग इसे आडम्बर भी कहते है। लेकिन फिर भी कुछ बातें है जो इनपर विश्वास करने को विवश कर देती है। 

Related Posts