February 23, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

जान की कीमत भूल हाईवे पर उड़ते करोड़ों लूटने लगे लोग  

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

हाईवे पर उड़ते नोटों को लूटने की जैसे रेस शुरू हो गया। एक ट्रक से नोट गिरते देखते ही लोग कारें रोक कर नोट उठाने लगे। जिसका एक वीडियो काफी वायरल हुआ है। घटना एशफोर्ड डनवूडी रोड पर हुई। दरअसल हाईवे पर बख्तरबंद ट्रक का दरवाजा गलती से खुल गया और नोट हवा में उड़ गए और सड़क पर जाकर फैल गए। इन डॉलरों को लूटने के लिए लोग कार से बाहर निकल पड़े और सड़क से उठाकर ले गए।

दरअसल, यहां एक हाईवे पर नोटों से भरा ट्रक गुजर रहा था। अचानक ट्रक का दरवाजा किसी कारणवश खुल गया और लगभग 1.19 करोड़ रुपये (1,75,000 डॉलर) के नोट उड़कर सड़क पर गिरने लगे। नोटों की बारिश होते देख वहां से गुजर रहे अन्य चालकों ने वाहन रोक कर नगदी लूटना शुरू कर दिया। अब पुलिस महकमे ने नकदी वापस लौटाने की अपील की है। दो लोग लौटा चुके हैं। एक शख्स ने 1.43 लाख रुपये और दूसरे ने 34,196 रुपये वापस किए हैं। जबकि अभी बाकि काफी रकम कुछ के पास है।

Related Posts