July 4, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

बच्चे को धमकाने की जुर्म में पुलिस ने दी सजा-ए-मौत

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

क 18 महीने के बच्चे को कथित तौर पर धमकाने पर पुलिस अधिकारी ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना अमेरिका के वाशिंगटन राज्य की है। केआईआरओ7 टीवी के अनुसार, किर्कलैंड सिटी में किंग काउंटी पुलिस ने कहा कि अधिकारी को सूचना मिली की एक व्यक्ति दानिया फर्नीचर स्टोर के पास एक जंगली इलाके के पीछे एक बच्चे को पकड़े हुए है, बच्चे के जान के  लिए खतरा बना हुआ है। जिसके बाद  घटनास्थल पहुंची।

पुलिस ने कहा कि उन्होंने संदिग्ध से करीब 30 मिनट तक बातचीत की. इसके बाद व्यक्ति नाराज हो गया और बच्चे को जोर से पकड़ लिया। ऐसे में एक पुलिस अधिकारी को फायरिंग करने को मजबूर होना पड़ा। बच्चे को बचाने के लिए संदिग्ध को गोली मारी गई।

किर्कलैंड पुलिस डिपार्टमेंट के सार्वजनिक सूचना अधिकारी के हवाले से कहा गया, ‘अधिकारी ने बच्चे की स्थिति की गंभीरता को महसूस किया और पाया कि बच्चे को गंभीर रूप से घायल होने या मारे जाने से बचाया जाए।’ फ़िलहाल बच्चा सुरक्षित है और चिकित्सकीय जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है।

Related Posts