यहां ड्राइविंग के समय पानी पीना भी है अपराध, ऐसे कई रूल्स सुन रह जाएंगे दंग
कोलकाता टाइम्स :
हमने बहुत से ड्राइविंग रूल देखे और सुने होंगे। हर देश में अपने अलग रूल्स होते हैं। लेकिन कुछ देश ऐसे है जहाँ कुछ ज्यादा ही स्ट्रिक्ट रूल होते हैं। हम आपको बताए हैं कुछ ऐसे ही ड्राइविंग रूल्स।
1. अलास्का : इस अमेरिकी राज्य में लोग कार के ऊपर कुत्ता बैठाकर ड्राइव नहीं कर सकते।
2. कैलिफोर्निया : यहां लेडीज ड्रेसिंग गाउन पहनकर ड्राइव नहीं कर सकती हैं।
3. साइप्रस : साइप्रस में आप कार में कुछ भी नहीं खा पी सकते है यहाँ तक कि आप पानी भी नहीं पी सकते है। यहां कार में पानी पीना भी अपराध है।
4. स्पेन : अगर आप स्पेन में हैं और आपको चश्मा लगा है। तो उसकी एक अतिरिक्त जोड़ी आपको कार में रखनी ही होगी।
5. स्कैंडिनेवियाई देश : डेनमार्क और स्वीडन में दिन के वक्त भी बगैर हेडलाइट चालू किए गाड़ी नहीं चला सकते हैं।
6. रूस : इस देश में मैली गाड़ी चलाना मना है। यानी घर से निकलने से पहले गाड़ी साफ करनी ही होगी।
7. मनीला : अगर आप फिलीपिंस की राजधानी मनीला में है और गाड़ी की प्लेट का नंबर एक या दो पर खत्म होता है तो सोमवार के दिन गाड़ी नहीं चला सकते हैं।
9. सर्बिया : यहां के लोग गाड़ी चलाते समय एक टो बार और तीन मीटर लंबी रस्सी पास न रखें तो उन्हें जुर्माना भरना पड़ता है।
10. कोलोराडो : कोलोराडो के डेन्वेर शहर में सन्डे के दिन आप ब्लैक कलर कि गाडी नहीं चला सकते।