जुड़ुआ भाई पर पैदा हुए दो साल के अंतराल पर
ये तो हम सभी जानते हैं कि जुडवां बच्चों का जन्म तो एक साथ ही होता है इसलिये ही तो उन्हें जुडवां कहा जाता है। लेकिन हम जिन जुडवां बच्चों की बात कर रहे हैं उनका जन्म तो अलग-अलग हुआ है और वो भी दो वर्ष के अंतराल पर। अब आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसा कैसे हो सकता है।
जिसने भी ये खबर सुनी वो हैरान हो गया। ब्रिटेन के लीसेस्टर में एक दंपति के घर दो जुडवां बच्चों का जन्म हुआ जिनमें से एक बेटे का जन्म दो साल पहले और एक का दो साल बाद ।
इस दंपति ने पहले ओलिवर को जन्म दिया और उसके दो साल बाद उसके जुडवां भाई आइसैक को जन्म दिया। इस दंपति का कहना है कि दोनों भाईयों में केवल उम्र का ही अंतर है इसके अलावा इनकी शक्ल और आदतें बिल्कुल एक जैसी है।