January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

इमरान का बेज्जती भरा अमेरिका दौरा, मेट्रो से जाना पड़ा होटल

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :  

पनी तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा के तहत अमेरिका पहुंचे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ जो सलूक अमेरिका ने किया वह शायद अपने दुश्मन के साथ भी नहीं किया होगा। शनिवार दोपहर मदद की आस में अमेरिका पहुंचे इमरान को एयरपोर्ट पर बेइज्जती का सामना करना पड़ा।

कतर एअरवेज की उड़ान से एयरपोर्ट पहुंचे इमरान को अमेरिका का कोई मंत्री तो दूर, सरकारी अधिकारी भी स्वागत करने नहीं पहुंचे। जिसे देखते हुए इमरान को मेट्रो से खुद अपने विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के साथ एयरपोर्ट से होटल जाना पड़ा और इस दौरान पाकिस्तानी अधिकारियों के अलावा उनके साथ कोई भी अमेरिकी अधिकारी मौजूद नहीं था। आपको बता दें कि इमरान खान से पहले प्रधानमंत्री के रूप में नवाज शरीफ ने 2015 में अमेरिका का दौरा किया किया।

अमेरिका पहुंचे कंगाल अर्थव्यवस्था और आतंकवाद के दाग को लेकर इमरान खान सोमवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से  मुलाकात करेंगे।

इस यात्रा में इमरान खान के साथ पाकिस्तान सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी अमेरिका गए हैं। वॉशिंगटन डीसी में अपने प्रवास के दौरान ट्रंप से मुलाकात करने के अलावा इमरान खान का अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के कार्यकारी प्रमुख डेविड लिप्टन और विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास से भी मुलाकात करने का कार्यक्रम है।

Related Posts