सोमवार को शिव पूजन में ना करे कोई चूक, वरना …
कोलकाता टाइम्स :
सोमवार के दिन सूर्योदय से पूर्व स्नान करके और उसी दिन सोमवार का व्रत का संकल्प ले और शिवालय में जाकर सबसे पहले शुद्ध जल से शिवलिंग का अभिषेक करते हुए निम्नलिखित मंत्र का जाप करे। सबसे जरुरी है इसदिन पूजा के दौरान विधिपूर्वक और सही करके ही शिवजी की आराधना करे, नहीं तो शिवजी के रोष से शायद ही आपको कोई बचा पाए।
ऊं महाशिवाय सोमाय नम:। : इसके बाद गाय का कच्चा दूध शिवलिंग पर अर्पित करें। इससे तन, मन, धन तीनों से जुड़ी परेशानियों का अंत होता है। उसके बाद शिवलिंग पर शहद या गन्ने का रस चढ़ाये कहते हैं इससे नौकरी या व्यवसाय से जुड़ी समस्यायें सुलझती हैं। अब कपूर, गंध, पुष्प, धतूरे और भस्म से शिवजी का अभिषेक करे। अंत में आरती करें और अपनी मनोकामना पूर्ति की दिल से प्रार्थना करें।
इन मंत्रों का भी करें जाप : सोमवार को शिवलिंग की पूजा अर्चना के बाद कुश के आसन पर बैठ कर रुद्राक्ष माला से इन शिव के कुछ प्रभावशाली मंत्रों का जप करना भी विलक्षण सिद्धि व मनचाहे लाभ देने वाला होता है। इन मंत्रों का जाप आप अपनी इच्छा अनुसार 11 , 21 , 101 ,1001 बार कर सकते है। इन मंत्रों में ऊं नमः शिवाय तो सर्वश्रेष्ठ है ही इसके साथ ही ऊं नमः शिवाय शुभं शुभं कुरू कुरू शिवाय नमः ऊं’ के मंत्र का जाप भी बड़ी से बड़ी समस्या और विघ्न को टालने में सहायक होता है। इसके साथ ही नमो नीलकण्ठाय, ऊं पार्वतीपतये नमः, ऊं पशुपतये नम: का जाप भी कर सकते हैं ये अत्यंत कल्याणकारी हो सकते हैं।