January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल

टीम चयन पर सवाल उठाकर अब इस खिलाड़ी ने भी क्रिकेट को कहा अलविदा

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

कुछ दिनों पहले टीम के चयन पर सवाल उठाते हुए भारतीय खिलड़ी अम्बाती रायडू ने क्रिकेट को अलविदा कहा था। फि उसी एक सवाल के घेरे में श्रीलंका टीम का चयन भी। और इसबार श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज नुवान कुलसेकरा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी।

कुलसेकरा ने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में पदार्पण किया था। उन्होंने 2017 में श्रीलंका के लिए अपना आखिरी वनडे मैच खेला था।

ख़बरों के मुताबिक, कुलसेकरा अपना फेयरवेल मैच खेलकर क्रिकेट जगत को अलविदा कहना चाहते थे। लेकिन चयनकर्ताओं ने उनकी मांग नहीं मानी तो उन्होंने अपने संन्यास की घोषणा कर दी।

कुलसेकरा वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले श्रीलंका के पांचवें गेंदबाज हैं। उनके नाम 184 मैचों में 199 विकेट दर्ज हैं। कुलसेकरा 21 टेस्ट मैचों में 48 विकेट चटका चुके हैं।

Related Posts