इस न्यूज चैनल पर हर शाम टॉपलेस ऐंकर्स कर रही करप्शन का खुलासा
कोलकाता टाइम्स :
अल्बानिया में एक न्यूज चैनल ने नया प्रयोग किया है। यहां के जीजार नाम के टीवी चैनल ने पॉलीटिकल करप्शन का खुलासा करने के लिए एक अनोखा बुलेटिन शुरु किया है जिसमें ऐंकर्स टॉपलेस होकर बुलेटिन पढ़ती है।
चैनल के मालिक इज्मे ने कहा कि वो किसी तरह का एडल्ट कंटेंट नहीं बेच रहे हैं। उनका कहना है कि इस तरह खबरों को जैसे का तैसा परोसने की कोशिश की जा रही है। बढ़ती टीआरपी को देखते हुए चैनल अब फ्रेंच और अंग्रेजी भाषा में इसी तरह बुलेटिन लेकर आने की तैयारी में है। इस नए प्रयोग से ऐंकर्स को भी खासा शोहरत मिल रही है।
चैनल की एक ऐसी ही ऐंकर हॉक्सहॉज ने एएफपी को बताया कि वह पिछले 5 साल से एक लोकल न्यूज चैनल में काम करती थी पर उन्हें किसी ने नोटिस नहीं किया। इस चैनल पर आने के बाद उन्हें 3 माह में ही एक पहचान मिल गई है। हॉक्सहॉज का कहना है कि उन्हें इस तरह टीवी पर न्यूज पढ़ने में कोई परेशानी नहीं है। उन्हें कोई पछतावा भी नहीं है। आपको बता दें कि हॉक्सहॉज हर दिन शाम 7:30 बजे गुलाबी रंग की जैकेट पहनकर खबर पढ़ती हैं।