February 22, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

चोरों पर नहीं भैंस पर खफा किसान, कहा ‘चोर के पीछे पीछे चली गई’?

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

लाखों की भैंस चोरी के बाद किसान की तो जैसे दाने -दाने को मोहताज हो गए। क्योंकि इन भैंसों के जरिये ही वह अपना और परिवार का पालन करते थे। लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है की वह घटना के बाद चोरों पर नहीं बल्कि अपने बहिसनों पर खफा हैं। जानना चाहेंगे क्यों ?

पंजाब के पटियाला जिले के नाभा ब्लाक के गांव सोजा में घटना घटी। जहाँ दर्शन सिंह के सभी भैंसों को चोर ले गए। लाखों की भैंसें चोरी होने की घटना से सनसनी फैल गई। किसान इस बात से ज्यादा हैरान है कि जो भैंसे कभी उसकी बात नहीं मानती थी वह अचानक कैसे चोर के साथ चलने के लिए तैयार हो गई।

चोरी के यह पूरी घटना सीसीटवी में कैद हो गई है। भैंसो के मालिक किसान दर्शन सिंह का कहना है, ‘मैं हैरान हूं कि भैंसे कैसे चोर के पीछे पीछे चली गई? जो भैंसें मेरा कभी कहना नहीं मानती थी, वह एक दम चोरों का कहना कैसे मानने लग पड़ी।’

चोरी की इस घटना के बाद किसान पूरी तरह से टूट चूका है उसने कहा, ‘मैंने अपने बेटे को रोजगार के चलते भैंसे लेकर दी थी लेकिन सब खत्म हो गया। बड़ी मेहनत से उन्होंने भैंसे इकट्ठी की थी, लेकिन नहीं पता था के एक ही रात में सब चोरी हो जाएगी। ‘

Related Posts