January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

OMG : ‘राहुल गांधी’ को कोई नहीं देता सिम, नहीं मिलती लोन

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

सोचिये एक तरफ वह राहुल गाँधी एक ऐसा नाम जो की दुनिया भर में प्रशिद्ध । जिनके लाखों फैन, जिनसे मिलने के लिए हाथ मिलाने के लिए लोग तरसते हैं। वहीं दूसरी ओर यह राहुल गाँधी कोई मोबाइल कंपनी न तो सिम दे रही है और न ही बैंक से लोन ही मिल रहा है। ऊपर से उसका आईडी देखकर उपहास भी उड़ाते हैं औैर उसे फर्जी बताते हैं, युवक का नाम राहुल गांधी जो ठहरा। राहुल गांधी नाम रखने का खामियाजा उठाते उठाते थक चुके युवक ने आखिर अपना सरनेम मालवीय रख दिया है।

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक युवक को अपना नाम राहुल और सरनेम गांधी होने का खामियाजा होना भुगतना पड़ा है। 23 साल के राहुल के पिता का कपड़ा का व्यापार हैं। वहीं, पिता का कहना है कि उनके बेटे को उनके डॉक्यूमेंट पर नाम देखकर किसी ने सिम नहीं दी और न ही उनके नाम से कभी कोई बिल बना

परिजनों के मुताबिक, राहुल अपने भाई के नाम से बिल या फिर दस्तावेज से जुड़ी सभी कार्रवाई करते थे। राहुल ने बताया कि उन्होंने लोन के लिए भी अप्लाई किया था।  इसके बाद उन्होंने परेशान होकर अपना सरनेम बदलकर अपने समाज का नाम मालवीय लिखना शुरू कर दिया।  अब वह धीरे-धीरे सभी डॉक्यूमेंट नए सरनेम के साथ ही बनवा रहे हैं।

राहुल के पिता राजेश बीएसएफ में वॉटरमैन थे, जहां लोग उन्हें गांधी-गांधी कहकर बुलाते थे। राहुल ने बताया कि इसी कारण पिता ने अपने नाम के साथ गांधी लिखना शुरू कर दिया और बाद में उनके नाम के साथ भी गांधी जुड़वा दिया

Related Posts