January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

भैंसों को भी नहीं बख्श रहे बदमाश, किडनैप कर मांग रहे लाखों की फिरौती

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

ब तक अपने इंसानों को किडनैप होते तो सुना होगा। लेकिन अब सुनिए भैसों की किडनैप होने की खबर। घटना ‘अजब एमपी, गजब एमपी’ का है। उज्जैन में बदमाशों ने भैंसों का अपहरण कर लिया और उसकी मालकिन से फिरौती की मांग कर डाली। अब भैंस मालकिन पुलिस को शिकायत देकर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से अपनी भैंसों को मुक्त कराने की गुहार लगा रही है।

खास बात यह है कि भैंसों के अपहरण की यहां पर यह दूसरी घटना है। उज्जैन की रहने वाली अंगूरबाला हाड़ा को देर रात अपहरणकर्ताओं ने फोन कर बताया कि उसकी चार भैंसों को अगवा कर लिया गया है। पिछले साल भी इनके यहां से भैसों को अपहरण कर फिरौती वसूली गयी थी। अगर वो अपनी भैंस वापस चाहती हैं तो उन्हें पहले के मुलाबले ज्यादा रुपए देंगें होंगे। गैरतलब है कि अंगूरबाला के पास मुर्रा नस्ल की कई भैंस हैं और वो हाड़ा डेयरी फॉर्म चलाती हैं। इस नस्ल की एक भैंस की कीमत करीब डेढ़ लाख से 2 लाख रुपए के बीच होती है।

Related Posts