इन्हें देखकर कहेंगे ‘पानी से नहाना? क्यों भला1’
कोलकाता टाइम्स :
कहा जाता है ना…कि जन्नत में वाइन की नदियां बहती हैं। तो अब जन्नत जाने की ज़रुरत ही नहीं, धरती पर ही ऐसी जगह है, जहाँ ये सब संभव है। औरवो, यह जगह है जापान में। टोक्यो के बाहर The Yunessun Spa है, जो टूरिस्ट्स और फैमिली वालों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसलिए नहीं क्योंकि वहां हॉट वाटर स्प्रिंग्स हैं, इसलिए क्योंकि वहां अतरंगी थीम वाले स्नानघर बने हुए हैं। उन्ही के बारे में आज हम आपको बताते है-
1. Sake Bath – Sake एक प्रकार की जापानी शराब है, जिसका इस Spa में स्नानघर बना हुआ है। कहते हैं कि Sake से नहाने से शरीर पर सन स्पॉट्स कम होते हैं।
2. Green Tea Bath – ग्रीन-टी सिर्फ़ इनसाइड वाले स्नान के लिए ही अच्छी नहीं, आउटसाइड वाले स्नान के लिए भी अच्छी है। इससे नहाने से त्वचा खिली-खिली और जवान नज़र आती है।
3. Coffee Bath – कॉफ़ी बाथ न सिर्फ़ आपकी नींद भगाएगा, पर आपके शरीर से Cellulite की मात्रा भी कम करेगा।
4. top ramen noodle bath – ये सिर्फ भूख मिटने का काम करता है। .
5. Red Wine Bath – रेड वाइन बाथ में नहाने से शरीर को एंटी-ऑक्सीडेंट्स तो मिलते ही हैं, साथ ही सेल्फ़ी लेने के लिए बहुत बढ़िया जगह है. यहां हर कुछ घंटे में आपको पूल में ही वाइन पीने को भी मिलेगी।