खुशखबरी : बन रहे ऐसे डिब्बे जो ट्रैन को 160 की स्पीड से दौरायेगी
कोलकाता टाइम्स :
स्पीड बढ़ाने की अपनी लगातार प्रयास में भारतीय रेलवे नयी मुकाम पाने की राह पर है। देश में कई जगहों पर ट्रैक को 160 किलोमीटर प्रति घंटा तक की गति से ट्रेन चलाने के लिए तैयार किया जा रहा है। इसी दिशा में रेलवे की रायबरेली स्थित मॉडन कोच फैक्ट्री ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए खास तरह के डिब्बे बनाने की तैयारी कर रही है।
खबर के अनुसार रायबरेली स्थित रेलवे की मॉडन कोच फैक्ट्री में एल्यूमीनियम के डिब्बे बनाए जाने की योजना पर काम किया जा रहा है। इस फैक्ट्री में कुल 8 तरह के डिब्बे बनाए जाएंगे। इनमें फस्ट एसी, सेकेंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर सहित कई अन्य तरह के डिब्बे होंगे।
रेलगाड़ी में अभी चल रहे ज्यादातर डिब्बे स्टेनलेस स्टील से बने हुए हैं। इनका वजन एल्यूमीनियम के डिब्बों की तुलना में अधिक होता है। वजन अधिक होने से इसका असर ट्रेन की स्पीड पर भी पड़ता है। एल्यूमीनियम के डिब्बों से बनी ट्रेन में ब्रेक लगाना और उसे तुरंत गति पकड़ाना भी आसान होगा।