गोबिंदा का ‘अवतार का नामकरण’ दिमागी बीमारी की उपज? दोस्त ने खोला राज – Hindi
May 9, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

गोबिंदा का ‘अवतार का नामकरण’ दिमागी बीमारी की उपज? दोस्त ने खोला राज

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

बीते दिनों अभिनेता गोविंदा अपने बयान की वजह से बहुत ट्रोल हुए थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि 2009 में जेम्स कैमरून की हॉलीवुड फिल्म अवतार के लिए उन्हें भी रोल ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने इस रोल को इसलिए ठुकरा दिया क्योंकि वो 410 दिनों तक फिल्म की शूटिंग नहीं कर सकते थे और ना ही अपने शरीर को पेंट से रंगवा सकते थे। वहीं इसके साथ ही उन्होंने निर्माता-निर्देशक डेविड धवन पर भी हर्ट करने के आरोप लगाए थे। वहीं अब गोविंदा के एक दोस्त के खुलासे के बाद फैन गोबिंदा के दवाएं करते नजर आ रहे हैं।

एक अंग्रेजी वेबसाइट की में छपी खबर के मुताबिक गोविंदा पिछले लंबे समय से अजीब बर्ताव कर रहे हैं। अगर उनके दोस्त की मने तो इसकी वजह गोबिंदा की बीमारी है। बताया यहां तक जा रहा है कि गोविंदा के नकारात्मक रवैये की वजह से कई डिस्ट्रीब्यूटर उनसे नाराज हो गए थे और उनकी फिल्म ‘रंगीला राजा’ को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। गोविंदा ने डिस्ट्रीब्यूटर्स से लड़ाई कर ली थी और हर किसी ने उनकी फिल्म को बॉयकॉट कर दिया। इस दोस्त ने खुलासा किया है कि गोविंदा का दोस्तों के प्रति रवैया भी काफी खराब है। जिसके चलते आज फिल्म इंडस्ट्री में गोविंदा का कोई दोस्त नहीं हैं और कोई उनकी मदद करने के लिए भी तैयार नहीं है। हालाँकि इन दावों में कितनी सच्चाई है इसके बारे में तो गोविंदा खुलासा कर सकते हैं।

Related Posts