January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

बेटी बनकर भी नहीं नहीं पर लगी इस डॉन की नैया

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

फ़िल्मी कहानी को भी हार मना दे इस जनाब का प्लान। चेहरे पर मास्क लगाकर जेल से भागने की कहानी फिल्मों में देखि होगी। लेकिन हम आपको ऐसा ही एक असली मामला बताने जा रहे हैं जिसे आप सुनकर हैरान रह जाएंगे। बता दें, ब्राजील के एक गैंग लीडर को रियो डी जेनेरो के जेल प्रहरियों ने पकड़ लिया क्योंकि उसने विसिटिंग आर्स के दौरान भागने की कोशिश की। इसके लिए उन्होंने पूरी प्लानिंग कर ली थी लेकिन अंत में वो पकड़ा गया. जानिए क्या है पूरा माजरा। 

बता दें, Clauvino da Silva नाम के गैंगस्टर ने अपनी ही बेटी का का रूप लियाऔर जेल से भागने की कोशिश की। दरअसल, सिल्वा की 19 वर्षीय बेटी उससे जेल में मिलने आई थी। जिसके बाद आरोपी ने हुबहू उसकी तरह मास्क और विग, पिंक टीशर्ट, चस्मा और टाईट जीन्स और सैंडल पहनकर उसका रूप धर लिया और उसे वहीँ छोड़कर भाग निकला। बड़ी बात ये है कि अपराधी भागने में सफल हो गया था, लेकिन जेल अधिकारियों ने उसकी चाल और घबराहट से उसे पकड़ लिया। अपराधी ने रूप तो बेटी का बना लिया था लेकिन अपनी  चाल नहीं बदल पाए। 

Related Posts