इस पिज्जा के आगे दुनिया का हर पिज़्ज़ा फेल है
कोलकाता टाइम्स :
सामग्री : 1 पिज्जा बेस टॉपिंग के लिए – 1 टे.स्पून प्याज (बारीक कटा), 1 टे.स्पून शिमला मिर्च (बारीक कटी), मशरुम, हरा धनिया (बारीक कटा), स्वादानुसार टोमैटो सॉस, स्वादानुसार चिली सॉस और 100 ग्राम चीज।
विधि : पिज्जा बेस के ऊपर स्वादानुसार टोमैटो सॉस और चिली सॉस लगा दें। टॉपिंग के लिए कटे हुए प्याज, शिमला मिर्च और मशरुम को पिज्जा के ऊपर फैला दें। चीज को कद्दूकस कर लें और पिज्जा के ऊपर फैला दें।
इसके बाद पिज्जा को 300 डिग्री फॉरेनहाइट पर ओवन में छह-सात मिनट के लिए पकाएं। पक जाने पर पिज्जा कटर से काटकर गरमागरम परोसें।