January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

भागेगी कंगाली रहेगी सिर्फ खुशहाली, अगर आजमायेंगे यह आसान टोटके 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

न प्राप्ति की कामना में सभी हर तरह के संभव प्रयास करते हैं। आपके इसी प्रयास में आपकी मदद करने के लिए आज हम आपको लक्ष्मी जी को प्रसन्न करके आपकी आर्थिक तंगी को दूर करने के कुछ आसान उपाय बताएंगे।
माँ लक्ष्मी की पूजा : धन प्राप्ति के लिए माँ लक्ष्मी की कृपा सबसे ज़्यादा ज़रूरी है। यदि आप माता का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो सबसे पहले नियमानुसार पूरे विधि विधान से उनकी पूजा करें। इसके लिए प्रत्येक शुक्रवार को देवी लक्ष्मी की आराधना करें क्योंकि यह दिन इन्हीं को समर्पित है। शुक्रवार के दिन माता के चित्र या प्रतिमा के आगे तिल के तेल या देसी घी का दिया जलाएं। उसके बाद उन्हें हल्दी और कुमकुम का टीका लगाएं। माता को गुलाब अत्यंत प्रिय है इसलिए इन्हें गुलाब के पुष्प ही अर्पित करें। प्रसाद में माता को मीठी वस्तु का ही भोग लगाएं। इसके लिए आप दूध से बनी कोई मिठाई या केवल गुड़ ही चढ़ा सकते हैं।

इन यंत्रों की करें पूजा:  नवग्रह यंत्र यदि आप पर ग्रहों का दुष्प्रभाव पड़ रहा है तो इस यंत्र की पूजा से आपको काफी राहत मिलेगी। साथ ही इच्छित फल की प्राप्ति भी होगी। इसके अलावा आपको सभी आर्थिक समस्याओं से भी मुक्ति मिलेगी।

महालक्ष्मी यंत्र : महालक्ष्मी यंत्र की स्थापना करने से घर परिवार में सुख और शांति रहती है। इसके पूजन से सभी नकारात्मक ऊर्जाएं आपके और आपके परिवार से दूर रहेगी और आप मानसिक शांति का अनुभव करेंगे। ध्यान रहे माता लक्ष्मी सदैव शांत जगहों पर ही निवास करती है।

श्री धन : वर्षा यंत्र इस यंत्र की पूजा से व्यक्ति को माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और उस पर धन की वर्षा होती है। साथ ही धन कामने के रास्ते में आ रही सभी बाधाएं भी दूर होती है।

श्री यंत्र : इस यंत्र की पूजा से माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है जिससे आपके घर में धन के साथ सुख और शांति भी आती है। इसके अलावा दांपत्य जीवन भी सुखमय रहता है।

कुबेर जी की पूजा : यदि आप धन की देवी लक्ष्मी जी के साथ कुबेर जी की भी पूजा प्रतिदिन करते हैं तो आपकी आर्थिक समस्या ज़रूर दूर होगी। माँ लक्ष्मी और कुबेर जी के आशीर्वाद से आपको आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। साथ ही आपके रास्ते में आ रही सभी बाधाएं भी दूर होगी। कुबेर देव को प्रसन्न करने के लिए आप कुबेर यंत्र की स्थापना ज़रूर करें।
घर में रखें शांति का वातावरण:  जैस कि हमने आपको बताया जिस घर में हमेशा कलह कलेश रहता है उस घर में लक्ष्मी जी कभी निवास नहीं करती। यदि आपके घर में लड़ाई झगड़े होते रहेंगे तो लाख कोशिशों के बावजूद भी आप माता की कृपा नहीं प्राप्त कर पाएंगे।

तुलसी की पूजा:  घर में तुलसी का पौधा ज़रूर लगाएं और सुबह शाम इसके आगे दीपक जलाएं। ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आपके घर से दरिद्रता दूर होती है।

साफ़ सफाई का रखें ध्यान:  माता लक्ष्मी को शांति के साथ साफ़ सफ़ाई भी बहुत पसंद है इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में कभी धन धान्य की कमी न हो तो घर में गंदगी बिल्कुल न रखें। इसके लिए रोज़ाना सबसे पहले आप अपने रसोघर की सफाई से शुरुआत करें। यदि आप रात को सोने से पहले ही जूठे बरतनों को साफ कर लें और रसोई में किसी तरह की गंदगी न रखें तो और भी अच्छा है। सूरज ढलने के बाद भूलकर भी घर में झाड़ू न लगाएं।

माँ अन्नपूर्णा का अनादर न करें : जिस घर में अन्न का अपमान होता है उस घर में देवी लक्ष्मी का वास नहीं होता है। ऐसे लोगों से माता हमेशा क्रोधित रहती हैं। जिसके कारण व्यक्ति को अपने जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अन्न का अपमान यानी लक्ष्मी जी का अपमान होता है इसलिए भूलकर भी बीच में खाना छोड़कर न जाएं या फिर खाने को न फेंके। बचे हुए खाने को किसी गरीब या जानवर को खिलाने से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।

पानी व्यर्थ न करें : बेवजह पानी बहाकर आप लक्ष्मी जी को अप्रसन्न कर सकते है। यदि आपके घर में किसी भी नल या पाइप से पानी टपक रहा है तो फ़ौरन उसे ठीक करवाएं।

गरीबों की मदद करें : गरीबों की मदद और दान पुण्य करने से आपको उनकी दुआ मिलेगी जिससे देवी लक्ष्मी का भी आशीर्वाद आपको प्राप्त होगा और आपकी सभी समस्याएं दूर होगी इसलिए कभी किसी ज़रूरतमंद की मदद करने से पीछे न हटें।

कुछ आसान टोटके:  दक्षिण पूर्वी दिशा धन का प्रतिनिधित्व करती है इस दिशा में हरे रंग की चीज़ों का ज़्यादा इस्तेमाल करने से धन की वर्षा होती है। उत्तरी दिशा धन के देवता भगवान कुबेर का स्थान है इसलिए इस कोने में आप अपनी तिजोरी रख सकते हैं। इससे आपका आर्थिक पक्ष मज़बूत होगा साथ ही इस दिशा में आप देवी लक्ष्मी का चित्र या प्रतिमा रख सकते हैं।

Related Posts