घर में इस पक्षी का बसेरा तो नहीं ? जिंदगीभर नहीं दूर होगी यह परेशानी
कोलकाता टाइम्स :
अगर मन मुताबिक पैसा कमाने के बावजूद भी वह आपके हाथ में नहीं टिकता हो तो ज़रूर इसके पीछे कोई न कोई वजह होगी। इसका कारण वास्तु दोष भी हो सकता है लेकिन घबराने की ज़रुरत नहीं है क्योंकि कुछ सरल उपाय करने से आपकी इस समस्या का समाधान हो सकता है।
1. घर में रखी हुई तिजोरी का मुँह कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं होना चाहिये। इससे आपके पास आया हुआ धन कभी नहीं टिकता।
2. बेडरूम की दीवार के कोनों में कोई भी दरार नहीं होनी चाहिए। साथ ही इस कमरे की दीवार और कोनो में मेटल से बनी कोई भी चीज़ ना हो, इससे हमेशा आर्थिक समस्या बनी रहती है।
3. वास्तु के अनुसार नलों से पानी टपकने को भी अशुभ माना जाता है। इससे धीरे धीरे आपका सारा धन खर्च हो जाता है और घर में कंगाली आ जाती है।
4. घर में कबाड़ के रूप में टूटे फूटे समान जैसे टूटा हुआ पलंग, टूटी हुई अलमारी आदि रखने से भी आर्थिक तंगी होती है इसलिए ज़्यादा कबाड़ इकठ्ठा करके घर में न रखें।
5. घर के अंदर से जो पानी बाहर निकलता है उसकी दिशा भी अगर गलत हो तो तब भी आर्थिक समस्या बनी रहती है।
6. घर के अंदर बंद घड़ी भूलकर भी न रखें। इसका अर्थ होता है कि उस घड़ी की तरह आपकी किस्मत भी रुक जाएगी।
7. घर में कबूतर का घोंसला बहुत ही अशुभ माना जाता है। कहते हैं जिस घर में कबूतर का घोंसला होता है उस घर में कभी बरकत नहीं होती है इसलिए घर हो या ऑफिस इस बात का ध्यान रखें कि कबूतर अपना घोंसला न बना पाए।
8. घर में मकड़ी का जाल भी आर्थिक समस्याओं को न्योता देता है। माना जाता है कि जिस घर में मकड़ी के जाले लगे हुए होते हैं उस घर में देवी लक्ष्मी का वास कभी नहीं होता।
9. घर के बगीचे में अगर किसी पेड़ के पत्ते सूख जाएं तो फ़ौरन सारे पत्तों को तोड़ देना चाहिए क्योंकि सूखे हुए पत्ते धन हानि की ओर इशारा करते हैं।
10. मधुमक्खी के छत्ते भी घर में दरिद्रता लाते हैं।