कहीं फेसबुक फ्रेंड 300 तो नहीं? जकड़ लेगा डाईबेटिज
कोलकाता टाइम्स :
बिना सोचे समझे अगर आप फेसबुक फ्रेंड लिस्ट को बढ़ाते जा रहे हैं, तो सावधान हो जायें। क्योंकि 300 से ज्यादा फेसबुक फ्रेंड आपको मधुमेह समेत कई प्रकार की बीमारियां दे सकते हैं। ताज़ा रिसर्च के अनुसार 300 से ज्यादा फेसबुक फ्रेंड होने से तनाव बढ़ता है और तनाव के कारण उच्च रक्तचाप और मधुमेह जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।
इस रिसर्च में कई और बातें निकल कर सामने आयी हैं जो इस प्रकार हैं- जो लोग फेसबुक पर दोस्तों के पोस्ट बहुत ज्यादा लाइक या कमेंट करते हैं, उनमें ग्लोकोकोर्टिकोआइड बढ़ जाता है। ग्लोकोकोर्टिकोआइड यानि कोर्टीसोल। इसके बढ़ने से भूख लगना बंद हो जाती है, स्ट्रेस बढ़ता है, हारमोन में परिवर्तन होने लगते हैं। फेसबुक के कारण टीनेजर्स में हारमोनल चेंज होते हैं। वे समय से जल्दी बड़े होने लगते हैं। फेसबुक में ज्यादा फ्रेंड होने से सेल्फ प्रोमोटिंग बिहेवियर आ जाता है, जो कि बहुत अच्छी बात नहीं है। जिन टीनेजर्स के 1000 से 2000 एफबी फ्रेंड होते हैं उनका स्ट्रेस लेवल ज्यादा होता है। ज्यादा एफबी फ्रेंड वाले टीनेजर्स में डिप्रेशन का शिकार होने का चांस 37 प्रतिशत ज्यादा रहता है। यह रिसर्च यूनिवर्सिटी ऑफ मोंट्रियाल और इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी दे सेंट मोंट्रियाल में किया गया। इसे प्रो सोनिया लुपीन और उनकी टीम ने किया।